हुई टेंशन दूर- UP 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द- कोरोना रही वजह

सरकार के ऐलान से ऐसा लगता है कि वह छात्र छात्राओं के जीवन के साथ-साथ उनके भविष्य को लेकर भी चिंतित है।

Update: 2021-06-03 07:27 GMT

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। आज उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला कर बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने का ऐलान किया गया।

प्रधानमंत्री द्वारा बीते 2 दिनों पूर्व सीबीएसई और सीआईएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त किए जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 12वीं बोर्ड रद्द किए जाने के आसार लगाए जा रहे थे। इसी के चलते उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। काफी समय तक चली बैठक में परीक्षाओं को रद्द करने अथवा परीक्षाएं कराने पर गहनता के साथ मंथन किया गया। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के अलावा देश में उत्पन्न कोरोना संक्रमण के हालातों पर भी विचार व्यक्त करते हुए समूचे हालातों की समीक्षा की गई। तमाम हालातों पर गौर करने के बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द किए जाने का ऐलान किया गया। सरकार की ओर से कहा गया है की 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राएं अब एक नीति निर्धारण तय करते हुए अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों ने भी सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार के ऐलान से ऐसा लगता है कि वह छात्र छात्राओं के जीवन के साथ-साथ उनके भविष्य को लेकर भी चिंतित है। सरकार की ओर से 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिए जाने के ऐलान के बाद बच्चों व उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि पिछले कई दिनों से छात्र छात्राएं और अभिभावक भारी उहापोह की स्थिति के दौर से गुजर रहे थे।

Tags:    

Similar News