स्कूल जा रही शिक्षिका से छेड़छाड-़ सरेराह पकड़ा हाथ, आरोपी अरेस्ट

मदद के लिए शिक्षिका के शोर मचाने पर मनचला युवक मौके से फरार हो गया;

Update: 2022-07-01 13:36 GMT

 शामली। घर से तैयार होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जा रही शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करते हुए विशेष संप्रदाय के युवक ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया। मदद के लिए शिक्षिका के शोर मचाने पर मनचला युवक मौके से फरार हो गया। शोर-शराबे की आवाज को देख सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने सूचना देते हुए मौके पर डायल 112 पुलिस को बुलाया। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने भागदौड़ कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

 शुक्रवार को झिंझाना निवासी शिक्षिका रोजाना की तरह घर से तैयार होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कस्बे के ही मोहल्ला तलाई में रहने वाले स्वर्गीय इस्लाम कुरैशी के पुत्र तासीम ने मौके पर पहुंचकर शिक्षिका के साथ सरेराह छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी और स्कूल जा रही इसके का जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया। इज्जत आबरू बचाने के लिये शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता हुआ देख मनचला मौके से फरार हो गया।

 शिक्षिका के शोर-शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सूचना देते हुए डायल 112 पुलिस को बुलाया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने हंगामा खड़ा करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। लोगों के गुस्से को भांपकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और भागदौड़ कर शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करके फरार हुए आरोपी युवक को दबोच लिया।

 बताया जा रहा है कि आज सवेरे शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पहले भी इसी तरह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

Tags:    

Similar News