जांच में मिले 4.5 लाख हड़पने वाले स्टैटिक टीम के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर विभिन्न स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई थी।

Update: 2022-02-09 11:18 GMT

वाराणसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत गठित की गई स्टैटिक सर्विलांस टीम में शामिल पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों ने 4.50 लाख रुपए हड़प लिए। व्यापारी की शिकायत पर मामला उजागर होने के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के पश्चात दारोगा एवं हेड कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मियों को मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि टीम के मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्यवाही को लेकर डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है।

दरअसल वाराणसी में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर विभिन्न स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई थी। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र की स्टैटिक सर्विलांस टीम में शामिल पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों ने गाड़ी में रुपए लेकर जा रहे कारोबारी को जांच पड़ताल के लिए रोका गया था। तलाशी लिए जाने पर कार के भीतर से साढे आठ लाख रूपये की भारी-भरकम धनराशि बरामद हुई थी। लेकिन आरोप है कि जांच करने वाली स्टैटिक सर्विलांस टीम ने सारी धनराशि आयकर विभाग को ना सौंपकर उसमें से साढे चार लाख रूपये की भारी भरकम धनराशि अपने पास रखते हुए हडप कर ली। पीड़ित कारोबारी की ओर से जब इसकी शिकायत की गई तो जांच पड़ताल किए जाने पर पुलिस और प्रशासन के कर्मियों की रुपए हड़पने की यह करतूत उजागर हुई। प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत अब इस मामले में दारोगा विद्यार्थी सिंह, हेड कांस्टेबल जटाशंकर पांडे और कांस्टेबल अमित सिंह यादव, संजय कुमार एवं उदय प्रताप सिंह को निलंबित करते हुए पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही टीम का नेतृत्व कर रहे मजिस्ट्रेट सीडीपीओ मुकेश सिंह कुशवाहा के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

Tags:    

Similar News