समस्त गन्ने की पेराई के बाद बंद होंगी चीनी मिलें : संजय आर भुसरेड्डी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन एवं चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के कैबिनट मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन एवं चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के कैबिनट मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा कोरोना महामारी की देशव्यापी विभीषिका के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद भी गन्ना किसानों के हित में अनवरत अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है तथा गन्ना कृषकों के खेतों में खडे गन्ने की सुचारू रूप से चीनी मिलों को आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव एंव आयुक्त गन्ना एंव चीनी उद्योग संजय आर.भुसरेड्डी ने बताया कि गन्ना विकास विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि में भी चीनी मिलों के संचालन की प्रभावी कार्य योजना तैयार करते हुये गन्ना किसानों के हित में प्रदेश की सभी चीनी मिलों को संचालित रखने का निर्णय लिया गया तथा लॉकडाउन के दौरान प्रदेश एवं देश के दूसरे हिस्सों से आपूर्ति होने वाले आवश्यक रॉ मटीरियल की उपलब्धता भी संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर सुनिश्चित करायी गयी , जिससे चीनी मिलों का संचालन प्रभावित न हो सके । इसके फलस्वरूप प्रदेश गन्ना पेराई एवं चीनी उत्पादन में कीर्तिमान बनाने में सफल हुआ तथा गन्ना किसानों के , खडे गन्ने की सुचारू रूप से चीनी मिलों को आपूर्ति हो सकी ।
प्रमुख सचिव एंव आयुक्त गन्ना एंव चीनी उद्योग संजय आर.भुसरेड्डी ने यह भी बताया कि प्रदेश के 46.2 लाख गन्ना आपूर्तिकर्ता किसानों को वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 में अब तक 6.13 करोड़ गन्ना पर्चियां जारी की गई है , जबकि विगत वर्ष सामान्य परिस्थितियों में भी इस समय तक 5.5 करोड़ गन्ना पर्चियां ही जारी की गयी थी , जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा अब तक 10,715.40 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 1216.8 लाख कुंतल चीनी उत्पादित की गयी है , जबकि विगत वर्ष सामान्य परिस्थितियों में इस समय तक 10,118.77 लाख कुंतल गन्ने की पेराई ही हुई थी , तथा चीनी उत्पादन 1163.69 लाख कुंतल था । वर्तमान पेराई सत्र में कुल 119 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य शुरू किया गया था , और 66 मिलों के पेराई समाप्त करने के बाद अभी भी 53 चीनी मिलें पेराई कार्य कर रही है , जबकि विगत वर्ष इस समय तक सामान्य परिस्थितियाँ होने के बावजूद भी केवल 30 चीनी मिलें हीं संचालित थी , और 89 चीनी मिले पेराई कार्य बन्द कर चुकी थी ।
प्रमुख सचिव एंव आयुक्त गन्ना एंव चीनी उद्योग संजय आर.भुसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश की गन्ना पेराई एंव चीनी उत्पादन के परिक्षेत्रवार आकडे भी निम्नवत है। जिससे यह स्पष्ट है कि न केवल प्रदेश स्तर पर वरन् सभी परिक्षेत्रीय स्तरों पर भी गन्ना पेराई आदि गत् वर्ष के सापेक्ष अधिक रही है , जो विभागीय नीतियों के कारण कृषकों की गन्ना आपूर्ति व्यवस्था मे सुगमता को प्रदर्शित करता है तथा विभाग द्वारा हर स्तर पर नियमित समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति मे कोई परेशानी नही हो और चीनी मिलें समस्त पेराई योग्य गन्ने की पेराई करने के बाद ही बंद हो ।