कुत्तों की बढती आबादी रोकने को अब चलाया जाएगा ऐसा अभियान
आबादी पर काबू अभियान को चलाने का ऐलान किया जिसके चलते महानगर की सड़कों पर आवारा घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी।
प्रयागराज। महानगर की सड़कों पर लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की आबादी पर अंकुश लगाने को नगर निगम ने आगे आते हुए अब इनकी आबादी पर काबू करने के अभियान को चलाने का ऐलान कर दिया है जिसके चलते महानगर की सड़कों पर आवारा घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी।
महानगर की सड़कें इस समय आवारा कुत्तों की भरमार से बुरी तरह से कर्राह रही है। स्थानीय लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान होकर प्रशासन की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए नगर निगम ने अब आगे आते हुए कुत्तों के बंध्याकरण को लेकर एक टेंडर निकाला है।
नगर निगम के अफसरों का कहना है कि आवारा कुत्तों के बंध्याकरण के लिए टेंडर करने वाली उचित एजेंसी का चयन कर इस मामले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आवारा कुत्तों से परेशान नगर निगम की ओर से पिछले वर्ष भी कुत्तों के बंध्याकरण को लेकर एक टेंडर निकाला गया था। मगर किसी भी एजेंसी की ओर से नगर निगम द्वारा निकाले गए टेंडर के प्रति रुचि नहीं ली थी।