बैनामे के बदले सब रजिस्ट्रार ने वसूली रिश्वत-वीडियो वायरल
जमीन के बैनामें के लिए पेश किए गए कागजातों की रजिस्ट्री करने के लिए सब रजिस्ट्रार की ओर से 5000 रूपये की रिश्वत मांगी गई
बागपत। जमीन के बैनामें के लिए पेश किए गए कागजातों की रजिस्ट्री करने के लिए सब रजिस्ट्रार की ओर से 5000 रूपये की रिश्वत मांगी गई। रजिस्ट्री करवाने गए वकील ने रिश्वत देने के दौरान सब रजिस्ट्रार का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो के वायरल होते ही बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। आरोपी रजिस्ट्रार ने अपने ऊपर लगे रिश्वत के आरोपों को निराधार बताया है। विभाग के उच्च अधिकारी मामले में जांच करने के बाद वैधानिक कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।
जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता सुधीर धामा की ओर से बुधवार को एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें खेकड़ा स्थित तहसील के सब रजिस्ट्रार बैनामा करने की एवज में रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरोपी सब रजिस्ट्रार संजीत भटनागर का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। रजिस्ट्री के कागजातों की जो भी सरकारी फीस है, केवल वही ली गई है। किसी भी अधिकारी के माध्यम से इस मामले की जांच कराई जा सकती है। उधर एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार ने बताया है कि वायरल हुई वीडियो के मामले में प्रशासन की ओर से जांच करते हुए रिपोर्ट एआईजी स्टांप को नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुधीर दामा का आरोप है कि खेकड़ा तहसील के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और कोई भी काम वसूली किए बिना नहीं करते हैं। अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय मामले को दबा देते हैं, इसलिए एक के बाद एक नया भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ट्वीट करते हुए सब रजिस्ट्रार के ऊपर रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है।