लड़कियों के साथ स्टंटबाजी बड़ी महंगी-पुलिस ने कर दिया यह हाल

दो युवतियों को स्कूटी पर बैठाकर स्टंट कर रहे युवक को करतब दिखाना बुरी तरह से भारी पड़ गया है

Update: 2021-12-28 10:07 GMT

गोरखपुर। दो युवतियों को स्कूटी पर बैठाकर स्टंट कर रहे युवक को करतब दिखाना बुरी तरह से भारी पड़ गया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यातायात पुलिस की ओर से स्कूटी का साढे सात हजार रुपए का चालान कर दिया है। घर बैठे आई इस मुसीबत को लेकर युवक अपना माथा पकड़कर बैठ गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर स्कूटी सवार दो युवतियों एवं एक युवक का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महराजगंज के नरसिंह प्रसाद नामक व्यक्ति के नाम से परिवहन विभाग में पंजीकृत स्कूटी पर 3 लोग सवार दिखाई दे रहे हैं। एक युवक स्कूटी को चला रहा है और दो युवतियां नीचे की तरफ बैठी हुई है। मेडिकल कॉलेज रोड पर स्कूटी को बीच सड़क पर इस तरह से लहराया जा रहा है, जैसे कोई सांप सड़क पर चल रहा हो। देखने से लग रहा है कि युवक का हाथ देखते ही वह खुद तो दुर्घटना का शिकार हो ही जाएगा। साथ ही उसके पीछे बैठी दोनों युवतियां व अन्य लोग भी उसकी वजह से हादसे का शिकार हो सकते हैं। यातायात निरीक्षक ए अंसारी ने बताया है कि स्टंट कर रहे स्कूटी चालक का बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाकर चलने तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में अब युवक का चालान काटा गया है।



Tags:    

Similar News