यूनिवर्सिटी की फीस बढ़ोतरी से स्टूडेंट में उबाल- DM दफ्तर पर डेरा दिया डाल
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कलेक्ट्रेट में डेरा डालकर जिला अधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है
मुजफ्फरनगर। श्री शाकंभरी यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक एवं पैरा स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में की गई तीन गुणा तक बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कलेक्ट्रेट में डेरा डालकर जिला अधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है।
सोमवार को शहर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने श्री शाकंभरी विश्वविद्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में की गई तीन गुना तक बढ़ोतरी के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के दफ्तर के सामने अपना डेरा डाल दिया है।
रालोद के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी द्वारा की गई फीस बढ़ोतरी को स्टूडेंट को शिक्षा से वंचित करने का फैसला करार दिया है।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में की गई भारी भरकम बढ़ोतरी को जमा करने में असक्षम अभिभावक उन्हें आगे की शिक्षा जारी रखने से रोक लेंगे। जिससे उनकी शिक्षा बाधित हो जाएगी और भविष्य अंधकार में हो जाएगा।
छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी द्वारा की गई फीस में बढ़ोतरी को तुगलकी की फैसला करार देते हुए कहा है कि सरकार एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी फीस में कई गुणा बढ़ोतरी कर उन्हें पढ़ाई से वंचित करने के प्रयासों में जुटी हुई है।