पाक में ट्रेनिंग ले चुका छात्र देवबंद के दारुल उलूम से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक संदिग्ध छात्र को दारुल उलूम से दबोचकर गिरफ्तार किया है
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक संदिग्ध छात्र को दारुल उलूम से दबोचकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी छात्र बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे देवबंद में रहकर मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। देवबंद के दारुल उलूम से गिरफ्तार किया गया यह छात्र पाकिस्तान में ट्रेनिंग हासिल कर चुका है।
जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद में उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात छापामार कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध बांग्लादेशी छात्र को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बांग्लादेशी छात्र का नाम तलहा बताया जा रहा है और वह पिछले 5 साल से देवबंद में फर्जी कागजातों के आधार पर रहते हुए मदरसे में तालीम ले रहा था।
कस्बे में चर्चा आम है कि यूपी एटीएस ने जिस बांग्लादेशी तलहा को गिरफ्तार किया है वह दारुल उलूम का छात्र है। हालांकि दारुल उलूम प्रबंधन की ओर से संस्था में किसी तरह की कोई छापामार कार्यवाही से इनकार किया गया है। दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा है कि किसी भी तरह की कोई गिरफ्तारी संस्था के भीतर से नहीं हुई है।
फिलहाल एटीएस की टीम हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवक ने पूछताछ करने में जुटी हुई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए छात्र के पास में कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।
हालांकि इस बाबत स्थानीय पुलिस अधिकारी और एटीएस के अधिकारी अभी कुछ उजागर करने से बच रहे हैं।