कटान के लिए लाई जा रही चोरी की क्रेटा कार टैक्नोलॉजी ने बचाई
घेराबंदी को देखकर कार को चोरी करके लाए बदमाश मौके पर गाड़ी को छोड़कर अपनी जान बचाते हुए भाग निकले।
मेरठ। राजधानी दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की कार चुराकर कटान के लिए कबाडियों के यहां बेचकर उसे ठिकाने लगाने के लिए आ रहे चोरों को जीपीएस सिस्टम ने बुरी तरह से फंसा दिया। पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी को देखकर कार को चोरी करके लाए बदमाश मौके पर गाड़ी को छोड़कर अपनी जान बचाते हुए भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों द्वारा छोड़ी गई कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
दरअसल राजधानी दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश निवासी उत्कर्ष जैन की क्रेटा कार उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी। कार चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने कार के भीतर लगे जीपीएस सिस्टम की सहायता से उसकी लोकेशन जानने का प्रयास किया। काफी जद्दोजहद के बाद कार के भीतर सैट किए हुए जीपीएस सिस्टम की सहायता से चोरी हुई कार को जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर, मुरादनगर और मोहद्दीनपुर के बाद मेरठ के लिसाड़ी गेट, हापुड रोड एवं जाकिर कॉलोनी से गुजरते हुए देखा गया। कार की लोकेशन का पता चलने पर प्रॉपर्टी कारोबारी ने मेरठ निवासी अपने रिश्तेदार सुधांशु महाराज को इस मामले की जानकारी दी। सुधांशु ने कार चोरी होने और उसके मेरठ में होने के मामले से एसएसपी प्रभाकर चौधरी को अवगत कराया। एसएसपी के निर्देश पर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया अपने साथ लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर एवं सर्विलांस टीम को लेकर सक्रिय हो गए।
पुलिस टीम को क्रेटा कार के मोदीपुरम में होने की जानकारी मिली। टीम ने पल्लवपुरम पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया और कार की घेराबंदी के प्रयास में जुट गई। जैसे ही चोर मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे तो उन्हें अपने पकड़े जाने का अंदेशा हो गया। जिसके चलते वह फ्लाईओवर के नीचे कार को छोड़कर भाग गए। पीछा करते हुए पहुंची पुलिस को कार लावारिस हालत में फ्लाईओवर के नीचे मिली। पुलिस द्वारा माना जा रहा है कि बदमाश कार को चोरी करने के बाद कटान के लिए मेरठ ला रहे थे।