20 क्विंटल कछुओं के साथ STF ने किया दो तस्करों को गिरफ्तार

पुलिस की एसटीएफ टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए फ्लाईओवर के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है

Update: 2022-02-06 13:58 GMT

कानपुर। पुलिस की एसटीएफ टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए फ्लाईओवर के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से विभिन्न प्रजाति के 20 क्विंटल कछुए बरामद किए हैं, जिन्हें ट्रक में लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा था।

रविवार को कानपुर की एसटीएफ टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए महानगर के रामादेवी फ्लाईओवर के पास दबिश देते हुए दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम के हत्थे चढ़े वन्यजीव तस्करों के कब्जे से 20 क्विंटल कछुए बरामद हुए हैं। बरामद हुए इन कछुओं को इटावा से ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ले जाया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही कर दो वन्यजीव तस्करों को दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न प्रजातियों के कछुओं के माध्यम से शक्ति वर्धक दवाई भी बनाई जाती हैं। एसटीएफ की टीम ने वन्यजीव तस्करों के कब्जे से बरामद हुए सभी कछुओं को वन विभाग की टीम के हाथों सुपुर्द कर दिया है। वन्यजीव तस्करों की गिरफ्तारी करने में कानपुर एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह और दारोगा शिवेंद्र सेंगर की टीम शामिल रही।

Tags:    

Similar News