SSP का भ्रष्टाचार एवं लापरवाही पर प्रहार- थानेदार सस्पेंड कर शुरू कराई जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने भ्रष्टाचार के घेरे में आए लापरवाह थानेदार को निलंबित कर दिया है
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने भ्रष्टाचार के घेरे में आए लापरवाह थानेदार को निलंबित कर दिया है। एसएचओ के खिलाफ एसएसपी द्वारा की गई इस निलंबन की कार्यवाही से अन्य लापरवाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने खीरी एसएचओ बैकुंठ नाथ पांडे के खिलाफ कराई गई जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए थानेदार को निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि निलंबित किए गए थानेदार बैकुंठ नाथ पांडे के संबंध में सूचनाएं मिली थी कि थाना प्रभारी महिला संबंधी मामलों के साथ-साथ नाबालिग बच्चियों से संबंधित अपराधों की जांच एवं विवेचना करने में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छारिता बरत रहे थे।
एसएसपी द्वारा थानेदार के कृत्य की जांच एसपी यमुनापार आईपीएस सौरभ दीक्षित को सौंपी गई, उनसे रिपोर्ट तलब कर प्रारंभिक जांच का जिम्मा एसपी क्राइम को आवंटित किया गया। एसपी क्राइम ने मामले की जांच के बाद भेजी अंतरिम आंख्या में आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया है, जिसके चलते एसएसपी ने एसपी क्राइम की ओर से दी गई आरंभिक रिपोर्ट के बाद थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए थाना प्रभारी खीरी बैकुंठ नाथ पांडे के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
एसएसपी ने एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेताया है कि सरकारी कार्यों में जानबूझकर लापरवाही करने, जनता के साथ खराब व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचार, सदाचारी तथा अपराधियों दबंगों एवं दलालों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।