बच्चों के भविष्य के लिए तैयार पाठशाला का SSP ने किया उद्घाटन

क्षेत्रीय लोगों से पाठशाला का लाभ उठाने का आह्वान किया।

Update: 2022-03-28 09:31 GMT

मुजफ्फरनगर। गांव वालों के सहयोग से पुलिस द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर तैयार की गई पाठशाला का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन कर क्षेत्रीय लोगों से पाठशाला का लाभ उठाने का आह्वान किया।


सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस कर्मियों द्वारा निर्मित की गई पाठशाला का उद्घाटन किया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित की गई पाठशाला का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पाठशाला में बच्चों के लिए कक्षा प्रथम से लेकर इंटरमीडिएट तक की पुस्तके उपलब्ध कराई गई है। पाठशाला में छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों का भी इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा है कि इलाके के जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी इस पाठशाला में पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य लोग भी पाठशाला में उपलब्ध हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, आध्यात्मिक जीवनी एवं प्रेरणादायक पुस्तकों का अध्ययन कर ज्ञानार्जन करते हुए लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान ललित कुमार, रोहित कुमार, सोहनवीर तथा पीएसी के जवान उत्पल एवं सीआईएसएफ के जवान आशु के अलावा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित कुमार एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित की गई पाठशाला के उद्घाटन के मौके पर पुलिस और प्रशासन के विभिन्न अधिकारी एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News