एसएसपी फिरोजाबाद ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

चैत्र मास की रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए मां शक्ति-मां जगदंबा से सभी को अपार शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है

Update: 2021-04-21 06:38 GMT

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार ने सभी देश व प्रदेशवासियों को चैत्र मास की रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए मां शक्ति-मां जगदंबा से सभी को अपार शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

बुधवार को चैत्र रामनवमी के पर्व पर फिरोजाबाद के एसएसपी अजय कुमार ने समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मां शक्ति-मां जगदंबा से प्रार्थना की है कि वह सभी को अपार शक्ति प्रदान करें। लोगों के मन से डर का नाश करें। जो लोग सोशल मीडिया व अन्य स्थानों पर केवल नकारात्मकता फैला रहे हैं मां भगवती उनकी इस दुष्प्रवृत्ति का नाश करें। लोगों को प्रकृति से जुड़े रहने को प्रेरित करें ताकि लोग पेड़ों और जंगलों का विनाश करने के बजाए उनकी देखभाल कर प्रकृति को हरियाली से आच्छादित कर सकें। एसएसपी ने मां भगवती से कामना की है कि वह लोगों के भीतर जमा हुए छल, छदम, छूट, दिखावा और बड़बोलेपन से दूर रखें और सभी लोगों को स्वस्थ व प्रसन्न चित्त रखें।



Tags:    

Similar News