चुनाव से पहले जिले में गिरा SP का पहला विकेट-इस पूर्व मंत्री ने छोडी पार्टी
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के भीतर टिकट वितरण
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के भीतर टिकट वितरण को लेकर मची मारकाट के साथ ही विकेट गिरने की शुरुआत हो गई है। मायावती सरकार में महत्वपूर्ण रहने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रही महिला ने पार्टी से त्यागपत्र देते हुए चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी ने भी उनके पाला बदल को हाथों हाथ लेते हुए जनपद की सुरक्षित सीट पर उन्हें टिकट थमा दिया है।
मंगलवार को जनपद में समाजवादी पार्टी की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व राज्य मंत्री उमाकिरण समाजवादी पार्टी को टाटा बाय-बाय कहते हुए साइकिल का हैंडल छोड़ दिया है। साइकिल से उतरी पूर्व राज्य मंत्री चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गई है। आजाद समाज पार्टी ने भी उनके अपने दल में आने को हाथों हाथ लेते हुए राज्य मंत्री को जनपद की पुरकाजी सुरक्षित सीट से पार्टी का टिकट थमाकर चुनावी रण में उतार दिया है। चरथावल विधानसभा सीट पर विधायक रहने के साथ पुरकाजी विधानसभा सीट से पहले भी चुनाव लड चुकी पूर्व राज्य मंत्री अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर रहे पूर्व एमएलए अनिल कुमार जो कभी उनके सिपहसालार हुआ करते थे, अब चुनाव मैदान में उतरकर निश्चित ही उनके गणित को बिगाड़ने का काम कर सकती है। उल्लेखनीय है कि पूर्व राज्य मंत्री उमाकिरण कभी बसपा मुखिया मायावती की अत्यंत नजदीकी हुआ करती थी। जिसके चलते उमाकिरण को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिनी मुख्यमंत्री माना जाता था। लेकिन उस दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के भीतर हुई सिर फुटव्वल के चलते उमाकिरण ने बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी का साथ दिया था, जिसके चलते पार्टी की ओर से उन्हें इसका इनाम देते हुए राज्य मंत्री बनाया गया था।