ब्लाक प्रमुख को मच्छर बताने वाले एसपी का तबादला
योगी सरकार की ओर से की गई कार्यवाही के तहत हमीरपुर एसपी को हटाकर 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में तैनाती दी गई है
हमीरपुर। ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद मचे बवाल के बीच विधायक और भाजपा नेताओं के सम्मुख ब्लाक प्रमुख को मच्छर कहकर अपमानित करने करने वाले एसपी को बड़ा खामियाजा भुगतते हुए तबादले को मजबूर होना पड़ा है। योगी सरकार की ओर से की गई कार्यवाही के तहत हमीरपुर एसपी को हटाकर 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में तैनाती दी गई है।
दरअसल शुक्रवार को शासन की ओर से जारी की गई आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर 15 वी वाहिनी पीएसी आगरा में तैनाती दी गई है। वही गोरखपुर अभिसूचना में तैनात रहे एसपी कमलेश दीक्षित को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है। यदि सदर विधायक की माने तो शासन की ओर से आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह को जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करने पर हटाया गया है। दरअसल हाल ही में हुए ब्लाक प्रमुखों के चुनाव के दौरान जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे के ब्लॉक कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई थी। स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। लाठीचार्ज की चपेट में आकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के भी कुछ लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आकर बवाल किया था। जिस पर आईजी चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला था। उधर यह भी बताया जा रहा है कि ब्लाक प्रमुखों के चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद हुए बवाल के बीच भाजपा विधायक और नेताओं के सामने ब्लॉक प्रमुख को मच्छर कहकर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने अपमानित किया था।