सपा विधायक ने बोले नशीले बोल, सिर पर आफत ले ली मोल

धौलाना विधायक असलम चौधरी पार्टी की ओर से आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे

Update: 2021-12-29 10:50 GMT

हापुड़। समाजवादी पार्टी के विधायक जनसभा में आए लोगों की भीड़ को देखते ही इतनी बुरी तरह से उत्साहित हो गए कि उन्होंने नशीला बयान देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गांजा पीने के लिए उत्तराखंड जाने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ यहां पर क्या कर रहे हैं?  

बुधवार को हापुड़ में समाजवादी पार्टी की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था। धौलाना विधायक असलम चौधरी पार्टी की ओर से आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। असलम चौधरी ने कहा कि किसानों और नौजवानों की सुरक्षा करने के लिए हम लोग मैदान में आ चुके हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गृह मंत्री अमित शाह अब यहां से दुम दबाकर भाग जाए। भाजपा की सरकार में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है, हम लोग उन्हें भी सुरक्षा देने का काम करेंगे। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि योगी बाबा को अगर गांजा पीने का इतना ही शौक है तो वह उत्तराखंड चले जाए, यहां पर वह क्या कर रहे हैं? समाजवादी पार्टी के विधायक की ओर से दिए गए इस नशीले बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने जोरदार आपत्ति दर्ज कराई है। उधर धौलाना विधायक के जहरीले बयानों को लेकर पुलिस की ओर से भी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक का बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ शिव कुमार की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। विधायक असलम चौधरी इससे पहले भी विवादित बयान देने के लिए काफी चर्चाओं में रह चुके हैं।



 


Tags:    

Similar News