समाजसेवी टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन
समाजसेवी टीम द्वारा आज राष्ट्रगान का आयोजन नई मंडी देवी मंदिर के पास बालाजी रोड पर किया गया
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम द्वारा आज राष्ट्रगान का आयोजन नई मंडी देवी मंदिर के पास बालाजी रोड पर किया गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने नई मंडी में देवी मंदिर बालाजी रोड पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर देश के अमर शहीदों को भी याद किया गया। भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारों से सारा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। तत्पश्चात दिवंगत कल्पना चावला को भी भावभीनी श्रद्धांजलि सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करके दी गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समस्त समाजसेवी टीम ने मिलकर हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का निर्णय लिया था और एक अक्टूबर से यह कार्य लगातार चल रहा है। आज फरवरी की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया है। देशभक्ति की भावना लोगों में जागृत करने के उद्देश्य से ही इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। सभी लोगों की भागीदारी व सहयोग से ही यह कार्यक्रम किया गया, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत लोक सेवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने देश व समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में बढती महंगाई सबसे बडी समस्या है, जिस पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार को विशेष कार्ययोजना बनानी चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने समाजसेवी टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की भी सराहना की।
कार्यक्रम में दिल्ली से आई एडवोकेट सुशीला डबास, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, राजवीर राणा, भारतवीर पूर्व प्रधान, मनु चौधरी, प्रवीण चौधरी, सतेंद्र सैलान एडवोकेट, सचिन शर्मा, अशोक गुप्ता, पंडित रामानुज दूबे, नवीन कश्यप, विक्की चावला, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, चौधरी तेजपाल सिंह, मौसम अली, अमन, कपिल, अमित शर्मा, सचिन, दीपक शर्मा, रवि राणा, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।