समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का भव्य शुभारंभ
भव्य पंडाल में कथास्थल पर कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज का मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया
मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कूकडा के शिवनगर की गली नंबर-2 में संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन, भारत के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने किया।
भव्य पंडाल में कथास्थल पर कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज का मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि कथा आयोजकों ने मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व आज सुबह कथा प्रारंभ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कलशयात्रा बाबा बालकनाथ मंदिर अमित विहार से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गाे से होती हुई कथास्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में सबसे आगे कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज अपने सिर पर श्रीमदभगवद्गीता को रखकर चल रहे थे। पूजन आचार्य अनूप मिश्रा ने किया। कथा प्रारंभ होने पर मुख्य यजमान अवधेश जैन, विनय गुप्ता, विनय मित्तल, वेदप्रकाश शर्मा, अरविंद, राजकुमार गर्ग, दीपक गर्ग सुदामा ने पूजन कराया।
कथा में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और कल्याण होता है तथा वातावरण भी भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर कथा आयोजक रविंद्र जैन ने हम फाउंडेशन के संगठन मंत्री मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, रवि मित्तल का स्वागत किया।