यमुना में डूबे छह युवक- लोगों ने चार की ऐसे बचाई जान
यमुना नदी में नहाने आए छह युवक डूब गए जिनमें चार को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दो में एक का शव मिला है
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अयाना थाने के बीझलपुर में यमुना नदी में नहाने आए छह युवक डूब गए जिनमें चार को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दो में एक का शव मिला है और एक की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जालौन जिले के थाना व कस्बा कुठौंद निवासी भूपेंद्र (17),रिंकी (16), खेमद (18), बन्टू उर्फ प्रबल (17) एवं गट्टू उर्फ आकाश औरैया के खानपुर के रहने वाले अपने साथी आरिफ (19) के साथ जालौनी देवी माता मन्दिर पर दर्शन करने पहुचे। दर्शन करने के बाद सभी युवकों ने यमुना पार नहाने का प्लान बनाया और बीझलपुर घाट पर बने पीपे के पुल से छलांग लगा कर नहाने लगे।
इस बीच यमुना की गहराई व तेज बहाव में आकर सभी युवक नदी में डूबने लगें। चीख पुकार सुन कर आसपास काम कर रहे लोगों ने भूपेंद्र, रिंकी, खेमद व आरिफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि बन्टू और गट्टू की तलाश शुरू हुई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी और तलाश में प्रबल का शव बरामद हो गया है। जबकि आकाश की तलाश की जा रही है।
वार्ता