मांगी पॉलिथीन और धांय से मार दी गोली-ढाबा संचालक की हालत गंभीर
बाइक पर सवार होकर हाईवे स्थित ढाबे पर पहुंचे 3 बदमाशों ने ढाबा संचालक से मोबाइल रखने के लिए पॉलिथीन मांगी
सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर हाईवे स्थित ढाबे पर पहुंचे 3 बदमाशों ने ढाबा संचालक से मोबाइल रखने के लिए पॉलिथीन मांगी। जैसे ही ढाबा संचालक ने बदमाशों को पॉलिथीन थमाई, वैसे ही बदमाशों ने ढाबा संचालक को गोली मार दी और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घायल हुए ढाबा संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।
शनिवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित शाकुंभरी ढाबे पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। 55 वर्षीय ढाबा संचालक सुरेंद्र सैनी के साथ उस समय ढाबे पर उसकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे। घायल हुए सुरेंद्र के बेटे ने बताया है कि बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उन्होंने मोबाइल रखने के लिए पॉलिथीन मांगी। उसके पिता ने दुकान में से एक पॉलिथीन उठाकर बाइक सवार युवकों को दे दी। लेकिन इसी बीच बदमाशों ने पॉलिथीन लेकर तमंचा दिखाया और बोले कि हमें पॉलिथीन में मोबाइल नहीं तमंचा रखना है। ढाबा संचालक सुरेंद्र सैनी ने कहा कि मैंने आपके मांगने पर आपको पॉलिथीन दे दी है, अब इसमें आप चाहे कुछ भी रख ले। ढाबा संचालक ने जैसे ही बदमाशों से वहां से चले जाने की गुजारिश की, वैसे ही बदमाश भड़क गए और उन्होंने सुरेंद्र सैनी के ऊपर फायर झौंक दिया। तमंचे से चली गोली सुरेंद्र की जांघ में जाकर लगी। ढाबा संचालक को घायल करने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आनन-फानन के भीतर ढाबा संचालक को एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसआई प्रवीण शर्मा का कहना है कि ढाबा संचालक को गोली लगी है। पुलिस मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।