SHO की डांट से बेहोश हुआ अधेड CHC में मौत- थाना घेरा

मारपीट के मामले की शिकायत करने के लिए थाने पहुंचा अधेड़ एसएचओ की ओर से लगाई गई डांट के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा

Update: 2022-05-26 12:16 GMT

सीतापुर। मारपीट के मामले की शिकायत करने के लिए थाने पहुंचा अधेड़ एसएचओ की ओर से लगाई गई डांट के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। अधेड़ को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत पर गुस्साए परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। अब वह अधेड़ के शव को लेकर थाने का घेराव करने के लिए निकल पड़े हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी परिवारजनों एवं ग्रामीणों की मान मनोव्वल कर मामले को शांत कराने में जुटे हैं।

दरअसल जतनपुर निवासी रमेश यादव के भतीजे का गांव के ही अशोक के साथ बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि अशोक ने अपने साथी के साथ मिलकर रमेश यादव के भतीजे पुनीत की जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिवारजनों का आरोप है कि इसी मामले की शिकायत करने के लिए रमेश यादव कमलापुर थाने पहुंचा था। जहां थाना अध्यक्ष के तेज आवाज से बोलने की वजह से रमेश अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन में पुलिस द्वारा अधेड़ को सीएचसी पर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बृहस्पतिवार को मृतक के बेटे अंकित ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने उसके पिता रमेश पर विपक्षी से सुलह समझौते का दबाव बनाया था। समझौता नहीं करने पर थानेदार ने एससी एसटी एक्ट में अधेड़ को मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी थी। एसएचओ की इसी डॉट में आए रमेश यादव को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई। रमेश की मौत से गुस्साए परिवार के लोग पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे षव को लेकर थाने का घेराव करने के लिए निकल पड़े हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली मौके पर पहुंचे हैं और परिवार के लोगों को समझाने में लगे हुए हैं। लेकिन परिवार मृत वाले मृतक के शव को लेकर कमलापुर में नहर चौराहे के पास पहुंच गए हैं।

Tags:    

Similar News