SHO का फरमान- बिना अनुमति नहीं होने दूंगा देवी जागरण
हुई नोकझोंक के दौरान दो टूक फरमान सुना दिया कि अपने इलाके में बगैर अनुमति के कहीं भी भगवती जागरण नहीं होने दूंगा
मेरठ। महानगर के थाना सिविल लाइन के एसएचओ ने भाजपा नेता के साथ हुई नोकझोंक के दौरान दो टूक फरमान सुना दिया कि अपने इलाके में बगैर अनुमति के कहीं भी भगवती जागरण नहीं होने दूंगा। एसएचओ के इस दो टूक तुगलकी फैसले पर अब भाजपाई अपनी नाकभौंह सिकोड रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हाशिमपुरा इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता दीपक शर्मा ने थाना प्रभारी सिविल लाइन के साथ फोन के माध्यम से बात की थी। भाजपा नेता से बातचीत के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वहां पर जब भाजपा नेता ने इलाके में जागरण कराने की बात कही तो एसएचओं ने दो टूक फैसला सुनाते हुए कहा कि वह किसी भी कीमत पर बिना अनुमति के अपने इलाके में कार्यक्रम नहीं होने देंगे।
इस पर बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने कहा कि जागरण तो होकर रहेगा, अगर तुम्हारे बस की बात हो तो जागरण रोक कर दिखा देना। बीजेपी नेता और थाना प्रभारी के बीच जागरण के आयोजन को लेकर काफी देर तक बहस होती रही।
थाना प्रभारी ने कहा है कि संविधान के मुताबिक देश चल रहा है और मेन रोड पर अपने इलाके में वह कतई जागरण नहीं होने देंगे।