दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या-छत के रास्ते घुसे बदमाश
परिजनों की ओर से जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर के ऊपर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
लखनऊ। राजधानी में बेखौफ हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। छत के रास्ते घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर के ऊपर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के भोला खेड़ा में छत के रास्ते घुसे 3 बदमाशों ने 72 वर्षीय मधुबाला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इस बीच मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
हत्या की घटना की सूचना पाते ही कृष्णा नगर इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की छानबीन करने के साथ पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि मधुबाला के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह बात साफ होगी कि महिला की हत्या गोली मारकर की गई है अथवा किसी भारी वस्तु के प्रहार से।
उधर परिजनों की ओर से जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ललित के ऊपर महिला की हत्या कराने का आरोप लगाया गया है। अमीनाबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर ललित का मृतक मधुबाला के भतीजे सौजन्य के साथ कई सालों से लेनदेन का विवाद चला आ रहा है।