पत्ते खेल कर किस्मत चमका रहे सात जुआरी गिरफ्तार-नकदी भी बरामद
अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है
हापुड़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने हेतु अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्यवाही की। पूरी तरह से होमवर्क करने के बाद दबिश देने के लिए पहुंची पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल नैपाल, कांस्टेबल अमित राज किशोर एवं विनय बालियान ने जुआरियों की घेराबंदी करते हुए थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी कनखली निवासी अनुज पुत्र देवेंद्र, लोकेश पुत्र राजपाल सिंह, अमित पुत्र मोहनलाल, बाबू पुत्र नरेंद्र, पवन पुत्र मूलचंद, प्रिंस पुत्र ब्रह्मपाल तथा सुमित पुत्र मोहनलाल को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस को मौके से ताश के 52 पत्तों के अलावा 11 हजार 650 रुपए की नगदी बरामद हुई। गिरफ्तार करके थाने पर लाए गए सातों जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि थाना पिलखुवा पुलिस विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है। जिसके चलते छोटे से छोटे अपराधों के ऊपर भी पुलिस द्वारा अपनी पैनी निगाह रखी जा रही है।