भारत की जीत के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत- बोली खाली नहीं जाएगी दुआ
भारत की टीम ने अभी तक सभी 10 मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबले को जीत कर फाइनल में स्थान बनाया
नोएडा। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के प्रति लोगों का रोमांच उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम में वर्ल्ड की दो दिग्गज टीम में विश्व कप के लिए टकरा रही है। ऐसे हालातो के बीच पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा में आई सीमा हैदर ने भी भारत की जीत के लिए दुआ करते हुए व्रत रखा है।
रविवार को भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड वनडे वर्ल्ड कप- 2023 के मुकाबले को लेकर पाकिस्तान से निकलकर भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सीमा हैदर को पूजा करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए व्रत रखने वाली सीमा ने कहा है कि आज उसका उपवास है और भारत की जीत के लिए की गई उसकी दुआ खाली नहीं जाएगी।
सीमा हैदर ने कहा है कि हम सभी देशवासी देवी देवताओं के प्रति विश्वास रखते हुए उनसे दुआ करते हैं कि भारत का परचम वर्ल्ड कप क्रिकेट में पूरी दुनिया में लहराएगा।
गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप- 2023 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है जिसके ऊपर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है।
इतना ही नहीं देश और विदेश से कई बड़ी हस्तियां इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची है।
वर्ल्ड कप में अभी तक भारत का सफर बहुत ही शानदार रहा है। भारत की टीम ने अभी तक सभी 10 मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबले को जीत कर फाइनल में स्थान बनाया है।
ऐसे हालातो में पूरे देश को विश्वास है कि इस बार जीत भारतीय क्रिकेट टीम को ही मिलेगी।