धूं धूंकर जलती कार को देख थमी सांसे- महिलाओं ने ऐसे बचाई जान

अचानक से आग का गोला बन गई। कार के भीतर से अचानक आग की लपटें उठते हुए देखकर लोगों की सांसें थम गई।

Update: 2022-07-08 11:57 GMT

मुरादाबाद। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार जैसे ही सड़क किनारे आकर रुकी वैसे ही वह अचानक से आग का गोला बन गई। कार के भीतर से अचानक आग की लपटें उठते हुए देखकर लोगों की सांसें थम गई। आग लगते ही भीतर बैठी महिलाओं ने किसी तरह बाहर कूदकर दूर भागते हुए अपनी जान बचाई। स्थानीय लोग कार में लगी आग को बुझाने में कामयाब नहीं हो सके।

महानगर के पीली कोठी चौराहे पर दोपहर के बाद जब लोगों की भारी आवाजाही लगी हुई थी तो सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई आ रही कार सड़क किनारे एक मार्ट के सामने आकर रुकी। जैसे ही कार में चालक की सीट पर बैठा व्यक्ति गाडी से उतरकर सामने मार्ट में कुछ सामान खरीदने के लिए गया वैसे ही कार के भीतर से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। कार को आग का गोला बनी देख आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। कार के भीतर उस समय दो महिलाएं बैठी हुई थी। कार में अचानक आग लगने से कार के भीतर बैठी दोंनो महिलाएं बुरी तरह से घबरा गई। किसी तरह आनन फानन में उन्होंने कार के नीचे उतरकर वहां से दूर भागकर अपनी जान बचाई।

आसपास के लोगों ने मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिये कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। कार से आग की लपटें निकलती हुई देख उसके भीतर से ब्लॉस्ट होने की आशंका में मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने तुरंत सड़क पर आवागमन बंद करा दिया। सड़क से गुजरने वाले ट्रैफिक को फव्वारा के पास और दूसरी तरफ पीली कोठी के नजदीक रोक दिया गया।

इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पा लिया। आग के लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Tags:    

Similar News