SDM के अर्दली पर हमला-अवैध खनन गए थे रोकने
तहसीलदार की अगुवाई में चलाए गए अभियान के अंतर्गत दर्जनभर से अधिक बालू से भरी भैंसा बुग्गी पकड़ी गई;
फर्रुखाबाद। शासन के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार की अगुवाई में चलाए गए अभियान के अंतर्गत दर्जनभर से अधिक बालू से भरी भैंसा बुग्गी पकड़ी गई। इस दौरान एक बुग्गी चालक एसडीएम के अर्दली के ऊपर लाठी से हमला करने के बाद उसकी पिटाई कर अपनी बालू से भरी भैंसा बुग्गी को मौके से भगाकर ले गया। पकड़ी गई दर्जनभर भैसा बुग्गियां पुलिस की सुपुर्दगी में दे दी गई है ।
बुधवार को सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे की अगुवाई में तहसील कर्मियों द्वारा अवैध रेत खनन के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया। फतेहगढ़, आवास विकास कॉलोनी कादरी गेट एवं चिलसरा मार्ग पर प्रशासन की टीम द्वारा चलाए गए अभियान से अवैध खनन माफियाओं में खलबली मच गई। अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह को करना था लेकिन किन्हीं कारणों से वह मौके पर नहीं पहुंच पाए और उन्होंने अपने जीप चालक एवं अर्दली केपी सिंह को तहसीलदार के साथ भेज दिया। एसडीएम के अर्दली ने तहसील कर्मियों के साथ फतेहगढ़ चौराहा के निकट बालू से भरी भैंसा बुग्गी पकड़ ली।
इस दौरान एक बुग्गी मालिक ने कानून से बचने को बालू को सड़क पर ही पलट दिया। एसडीएम के अर्दली ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह लाठी से हमला कर अपनी भैंसा बुग्गी को भगाकर मौके से फरार हो गया। चिलसरा मार्ग पर पकड़ी गई आधा दर्जन बालू लदी भैसा बुग्गी थाना मऊ दरवाजा में फतेहगढ़ में पकड़ी आाधा दर्जन भैसा बुग्गी फतेहपुर कोतवाली में प्रशासन की टीम द्वारा खड़ी करा दी गई है।