पुलिस के साथ SDM का छापा- 2 मकानों में चलता मिला बूचड़खाना
छापामार कार्यवाही के दौरान दीवार कूदकर भाग जाने में सफल रहे दो आरोपयों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही है
हापुड़। नालियों के अंदर खून बहने की सूचना पर एसडीएम ने पुलिस को साथ लेकर दो मकानों पर जब छापामार कार्यवाही की तो वहां पर पांच आरोपी अवैध रूप से पशु काटते हुए मिले, जिनमें से दो दीवार कूदकर फरार हो गये, जबकि तीन आरोपयों को पुलिस ने दबोच लिया। मौके से पुलिस से काटे गये पशुओं के अवशेष तथा मीट बरामद किया है। छापामार कार्यवाही के दौरान दीवार कूदकर भाग जाने में सफल रहे दो आरोपयों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही है।
बुधवार की सवेरे शहर के मोहल्ला मजीदपुरा के दो मकानों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बूचड़खाना चलाते हुए पशुओं का कटान किया जा रहा है। सवेरे के समय जब नालियों के भीतर पशुओं का खून बहता हुआ दिखाई दिया तो आसपास के लोगों ने एसडीएम दिग्विजय सिंह को मामले की सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम दिग्विजय सिंह पुलिस अधिकारियों एवं फोर्स को साथ लेकर छापामार कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों मकानों में संचालित किए जा रहे अवैध बूचड़खाना से पुलिस ने कटी हुई भैंस एवं अन्य अवशेष बरामद किए हैं। छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने लियाकत, अब्दुल अजीज और नदीम को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो मीट तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मकान सील कर दिए हैं। कटे पशुओं के अवशेष जमीन में दबाते हुए पुलिस ने बरामद हुए मीट के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए हैं।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया है कि छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि इलाके में किसी भी सूरत में अवैध बूचड़खाने नहीं चलने दिए जाएंगे।