जमीन विवाद में स्कूल मैनेजर की फावड़े से काटकर हत्या

जमीन विवाद को लेकर खेत से लौट रहे स्कूल मैनेजर की लात घूंसो से पिटाई करने के बाद फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी गई है;

Update: 2022-03-25 09:47 GMT
जमीन विवाद में स्कूल मैनेजर की फावड़े से काटकर हत्या
  • whatsapp icon

मेरठ। जमीन विवाद को लेकर खेत से लौट रहे स्कूल मैनेजर की लात घूंसो से पिटाई करने के बाद फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल मैनेजर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के प्रयासों में जुटी हुई है।

शुक्रवार को जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव कलंजरी में इंद्रवीर आर्य इंटर कॉलेज के मैनेजर की जमीन विवाद के चलते फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सवेरे इंद्रवीर आर्य इंटर कॉलेज के मैनेजर जंगल में खेती-बाड़ी के सिलसिले में अपने खेतों की तरफ गए थे। खेत में काम करने के बाद जब स्कूल मैनेजर वापस अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में पहले से ही घात लगाए खड़े हमलावरों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लात और घूंसों से स्कूल मैनेजर की जमकर पिटाई की और बाद में फावड़े से काटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

दिनदहाड़े स्कूल मैनेजर की हत्या कर दिए जाने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने स्कूल मैनेजर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है, जिसमें बताया गया है कि हत्या की यह वारदात जमीन विवाद के चलते अंजाम दी गई है। परिवारजनों की ओर से इस सिलसिले में पिता पुत्र को नामजद करते हुए थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Tags:    

Similar News