बोले व्यापारी- खामी है, तो क्यों लगाये जा रहे हैं स्मार्ट मीटर

स्मार्ट मीटर के कारण विद्युत बिल कई गुना बढ़कर आ रहे हैं। स्मार्ट मीटर में खामी है, यह बात सिद्ध हो चुकी है

Update: 2020-12-22 14:53 GMT

सहारनपुर। स्मार्ट मीटर के कारण विद्युत बिल कई गुना बढ़कर आ रहे हैं। स्मार्ट मीटर में खामी है, यह बात सिद्ध हो चुकी है, तो फिर आखिर इन्हें लगाकर उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका क्यों डाला जा रहा है। बिजली बिल जमा करने के बाद भी सरचार्ज जुड़कर बिल में आ रहे हैं। ऐसी ही अनेक समस्याओं को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिला और निराकरण कराये जाने की मांग की।

Full View

जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज अनेक समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज श्रीवास्त से मिला। राधेश्याम नारंग ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि सहारनपुर में स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर बहुत तेज चल रहे हैं, जिसके कारण उपभोक्ताओं का बिल कई गुना अधिक आ रहा है। जो विद्युत बिल पहले 1000 का आता है, वह अब 4000 रुपये तक आ रहा है। इतना अधिक बिल उपभोक्ता क्यों दें, जबकि वह इतनी विद्युत का उपभोग ही नहीं कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर में खामी है, यह सरकार भी मान चुकी है, तो फिर क्यों स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते व्यापारी हो या किसान, आम व्यक्ति हो या फिर खास, सभी की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से बिगड़ी हुई है, ऐसे में उन पर जबरन अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि स्मार्ट मीटर ही लगाने हैं, तो उनकी खामी को दूर किया जाये, उसके बाद लगाया जाये, अन्यथा स्मार्ट मीटर किसी भी हालत में न लगाये जायें। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

वहीं उन्होंने बताया कि बिजली का बिल जमा करने के बाद भी सरचार्ज जुड़कर आ रहा है। यह सरासर अन्याय है। उन्होंने सहारनपुर में खराब पड़े विद्युत खम्भों, तारों को शीघ्र बदलवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि जैनबाग बिजलीघर पर दो फीडर रायवाला व आजाद काॅलोनी फीडर तैयार हो चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाये। अधीक्षण अभियंता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता से मिलने वालों में व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री विनीत कर्णवाल, महानगर संयोजक राजीव फुटेला, अनिल धारिया, वीरेंद्र कुमार, अमित महेश्वरी, मुकेश सेठी, दीपक जैन, संजय तिवारी, विनय जिंदल, विजय नारंग, गुलशन सोनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News