अयोध्या में सरयू का फिर अपमान- राम की पैड़ी पर अब ऐसा हौलनाक स्टंट
लगातार एक के बढ़कर एक घिनौनी घटनाओं को अंजाम देते हुए पवित्र मानी जाने वाली सरयू का अपमान करने में लगे हुए हैं।
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में सरयू नहर में नहाने पहुंचे श्रद्धालु सामाजिकता के लिहाज से लगातार एक के बढ़कर एक घिनौनी घटनाओं को अंजाम देते हुए पवित्र मानी जाने वाली सरयू का अपमान करने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों सरयू नहर में नहाते समय पति पत्नी द्वारा किये गये चुंबन का वीडियो वायरल होने के बाद अब राम की पैड़ी नहर में बाइक दौड़ाते हुए युवक के स्टंट का वीडियो सामने आया है। श्रद्धालुओं ने वीडियो को देखकर इसे सरयू का अपमान बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल सोशल मीडिया पर मंगलवार को तकरीबन 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पिछले महीने की 29 जून का होना बताए जा रहे इस वीडियो में दिन के उजाले में जब श्रद्धालु राम पैड़ी नहर में श्रद्धा के साथ स्नान करने के बाद वहां बैठे पंडितों को दान दक्षिणा दे रहे हैं तो उनके बीच से एक युवक बाइक को राम की पैडी नहर में दौड़ाते हुए जा रहा है। इस बाइक स्टंट को लेकर अब लोगों के भीतर कड़ी नाराजगी दिखाई दे रही है।
हनुमंत निवास मंदिर के महंत डॉ मिथिलेश नंदनी शरण ने सरयू पर आकर चुंबन और बाइक स्टंट जैसी घिनौनी हरकत करने वाले शरारती तत्वों के ऊपर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि राम की पैड़ी और सरयू नदी के प्रति देशभर के लोगों की गहरी श्रद्धा और आस्था है। लेकिन अब आधुनिकता के नाम पर इसके साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या की पवित्र भूमि को जब करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र के रूप में विकसित करने का काम कर रहे हैं तो युवाओं के इस तरह के काम पर रोक क्यों नहीं लग पा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 21 जून को राम की पैड़ी नहर में एक युवक युवती का आपस में चुंबन करते हुए वीडियो सामने आया था। इस मामले से नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राम पैड़ी नहर के भीतर चुंबन कर रहे युवक को बाहर निकाल कर बुरी तरह से पीटा था।