बोले संजय सिंह-मंत्रियों, विधायकों को मुफ्त बिजली-जनता को क्यों नहीं?
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्ष के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्ष के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि जब सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री को मुफ्त की बिजली मिल सकती है तो देश में रहने वाली आम जनता को क्यों नहीं दी जा सकती है? उन्होंने कहा है कि तेज भागते मीटरों के साथ जेब कटवाते हुए मंहगे दाम चुका रही उत्तर प्रदेश की जनता 24 घंटे बिजली पाने के लिए तरस रही है और भाजपा अपने वादों को पूरा करने के बजाय लोगों को भड़काने का काम कर रही है। फ्री बिजली के लिये जनता को मुफ्तखोर कहने वाले मंत्री व मुख्यमंत्री को पब्लिक से माफी मांगनी चाहिए।
बुधवार को राजधानी में एक मीडिया हाउस की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की ओर से मुफ्त बिजली दिए जाने की बात कहते ही भाजपा के मंत्री पार्टी के ऊपर निशाना साधने में लग गये हैं और यूपी की जनता की मदद करने के बजाय वह जनता को मुफ्तखोर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, अधिकारियों और विधायकों को मुफ्त में बिजली दी जा सकती है तो जनता को फ्री बिजली क्यों नहीं मिल सकती है? उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों को गारंटीड तौर पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने तो भगवान बजरंगी को ही दलित और आदिवासी बता दिया है। उनको सबका डीएनए कैसे पता चल जाता है। यदि सब का डीएनए एक है तो भाजपा लोगों में नफरत फैलाने का काम क्यों करती है।