समाजवादी पार्टी दिवंगत पत्रकार के परिवार को 2 लाख ₹ की आर्थिक मदद देगी

समाजवादी पार्टी की मांग है कि दिवंगत पत्रकार के पीड़ित परिवार को 50 लाख ₹ की मदद करे योगी सरकार।

Update: 2020-08-25 13:58 GMT

लखनऊ बलिया में ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते अपनी जान गंवाने वाले निर्भीक पत्रकार  रतन सिंह के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी  2 लाख ₹ की आर्थिक मदद देगी साथ ही साथ समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार से मांग की है कि दिवंगत पत्रकार के पीड़ित परिवार को 50 लाख ₹ की मदद करे ।

आपको बताते चलें बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के  सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पत्रकार की ह्त्या की जानकारी मिलते ही जनपद में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फेफना पुलिस और एसपी, एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया था । पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार की संभव हर मदद की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रतन सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है

गौरतलब है जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह रहते हैं सोमवार की शाम को झगड़े के दौरान पड़ोसियों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। रतन सिंह की हत्या के बाद पत्रकार इंसाफ के लिए परिवारवालों के साथ धरने पर बैठ गए। यह धरना एनएच 31 पर किया गया। परिवारवालों ने मांग की कि फेफना के थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया जाए। इस दौरान एसपी देवेंद्र नाथ ने फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को निलंबित कर दिया है।

डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा है कि पुलिस ने मौके से तीन मुख्य आरोपियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । हालांकि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह मामला पूरी तरह से दो पक्षों के बीच भूमि विवाद के बारे में है।



उधर घरवालों का कहना है कि पत्रकार रतन सिंह को गांव के प्रधान के घर पर बुला कर ले जाया गया और गोली मारी दी गई। वहीं एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि ग्राम प्रधान के दरवाजे पर रतन सिंह को गोली मारी गई। बताया जाता है कि दिसंबर में पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इनके पड़ोसियों में मारपीट हुई थी। अरविंद सिंह और दिनेश सिंह इनके पड़ौसी हैं, जिनमें झगड़ा हुआ था। उस समय केस दर्ज हुआ था और कार्रवाई की गई थी।

Tags:    

Similar News