लखनऊ में ट्रैफिक रोककर वीडियो बना रहे सल्लू भाई गिरफ्तार
डुप्लीकेट सलमान खान आजम अंसारी को पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सड़कों पर यातायात को रोकते हुए बीच सड़क पर वीडियो बना रहे डुप्लीकेट सलमान खान आजम अंसारी को पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अंसारी घंटा घर पर सोशल मीडिया के लिए रील यानी लघु वीडियो बना रहे थे। इस दौरान डुप्लीकेट सलमान खान के करतबों को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ का मजमा लग गया था। जिससे ट्रैफिक भी जाम हो गया।
राजधानी लखनऊ की पुलिस ने महानगर की सड़क पर यातायात को रोकते हुए रील यानी छोटी वीडियो बना रहे डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अंसारी को शांति भंग की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब रील बना रहे आजम अंसारी की वजह से महानगर की सड़क पर उसे देखने के लिए इकट्ठा हुई भारी भीड़ के मजमे की वजह से जाम लग गया और कुछ लोगों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई।
जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची उस समय आजम अंसारी सड़क पर पूरी तरह से बेपरवाह होकर रील बना रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही उसे हिरासत में ले लिया और ठाकुरगंज थाने में डुप्लीकेट सलमान के खिलाफ धारा 151 के अंतर्गत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि आजम अंसारी को अक्सर लखनऊ की सड़कों और स्मारकों पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यूट्यूब के ऊपर उसके 1.67 लाख फॉलोअर्स है।