नगरपालिका अध्यक्ष को प्रमुख सचिव ने किया तलब

नगर पालिका परिषद में अनियमितताओं के मामले में पालिकाध्यक्ष को प्रमुख सचिव नगर विकास लखनऊ ने तलब किया है।;

Update: 2022-08-27 15:00 GMT

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नगर पालिका परिषद में अनियमितताओं के मामले में पालिकाध्यक्ष रजनी साहू को प्रमुख सचिव नगर विकास लखनऊ ने तलब किया है।

प्रमुख सचिव ने नगर पालिका अध्यक्ष को जारी किये पत्र में 30 अगस्त को पेश होकर अपनी सफाई देने का आदेश दिया गया है। पालिका अध्यक्ष द्वारा कराए गए कार्यों में अनियमितता की शिकायतें की गई थी, जिसकी जांच जिला जिला प्रशासन द्वारा की गई, जांच में सुम्मेरा तालाब में कराए गए कार्यों और रिश्तेदार को टेंडर देने व बोर्ड की बिना अनुमति के कार्य कराने की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद मामले की जांच शासन स्तर पर पहुंचने पर प्रमुख सचिव नगर विकास सुनील कुमार चौधरी ने पालिका अध्यक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए 18 अगस्त को तलब किया था, लेकिन बीमारी के कारण वह पेश नहीं हो सकीं थीं व नपाध्यक्ष का पक्ष जानने के लिये उनसे फोन पर बात करने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था।

प्रमुख सचिव के पत्र में बताया गया कि 30 अगस्त की निर्धारित तिथि में उपस्थित न होने पर माना जाएगा कि आपको अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना है व इसके बाद गुण अवगुण के आधार पर स्वतः ही निर्णय लिया जाएगा, जिसके लिये अध्यक्ष स्वयं जिम्मेदार होंगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News