बोला सपा प्रत्याशी- बिक चुके हैं घर और दुकान, हारा तो दे दूंगा जान
समाजवादी पार्टी के टिकट पर उतरे उम्मीदवार हरीश लोधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में जनपद बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर उतरे उम्मीदवार हरीश लोधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मंदिर में खड़े होकर अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि इस बार उन्हें हरा नहीं देना। क्योंकि चुनाव में उनका सब कुछ बिक चुका है। अब मेरे में पल्ले कुछ भी नहीं रहा है। यदि चुनाव हारा तो मेरे पास जान देने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं होगा।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे जनपद बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए उतरे हरीश लोधी का होना बताया जा रहा है। वीडियो के भीतर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार एक मंदिर में खड़े होकर अपने समर्थकों से घिरे हुए हैं। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवार कह रहे हैं कि उन्हें इस मर्तबा हरा नहीं देना, क्योंकि चुनाव में खर्च के लिए उनका घर, मकान और दुकान सब कुछ बिक चुके हैं। अब उनके पास कुछ नहीं रहा है, यदि इस बार चुनाव हार गया तो मेरे सामने अपनी जान देने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा। वह दो टूक कहते हैं कि हारने के बाद वह इसी मंदिर में आत्महत्या कर लेंगे। उनका यह भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि वह पिछला चुनाव भी हार गए थे। कभी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजू भैया के करीबी रहे हरीश लोधी ने वर्ष 2017 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था और समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर गए थे। हालांकि उन्हें 60000 से भी अधिक वोट मिले थे लेकिन उन्हें दूसरे स्थान पर रहने को मजबूर रहना पड़ा था। इस बार भी वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में है।