बोले प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र, संगती आपके भविष्य में रखती है बहुत महत्व

समाज सेवी कमल मित्तल व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

Update: 2024-02-13 04:00 GMT

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जडौदा मुजफ्फरनगर के प्रांगण में सत्र 2023 - 24 के 12th बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के आशिर्वाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ वैदिक यज्ञ के साथ किया गया। उसके बाद विद्यालय के सभागार में आशीर्वाद व शुभकामना समारोह का शुभारंभ आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी कमल मित्तल व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि कमल मित्तल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं एव आशीर्वाद के साथ एक अनुरोध है कि आपको जीवन में सफल बनने के लिए सर्वप्रथम चरित्रवान, ईमानदार, संस्कारवान होना अवश्य है और सभी बच्चे वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी रखें, तथा हैलमेट का प्रयोग अवश्य रूप से करे क्योंकि आप सभी अपने - अपने परिवार का चिराग हो।

उसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपनी संगति का विशेष महत्व रखे क्योंकि आपकी संगती आपके भविष्य में बहुत महत्व रखती हैl क्योंकि गलत आदतें बच्चे अपने बिगड़े दोस्तों से ही सीखते हैं, उसके बाद विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रति अपने अनुभव साझा किए।

इस कड़ी में कक्षा 12 की छात्रा देवांशी, दिव्या, तरनीम, सीमरन, सुहाना, उम्मेहबीबा, ने कहा कि हमारे विद्यालय का माहौल तथा अनुशासन एव शैक्षिक गतिविधियाँ सर्वश्रेष्ठ है l इसी कड़ी में छात्र वंश चौधरी, नियम, सुमित, अंशु आदि ने अपने सभी अध्यापकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे उज्जवल भविष्य के लिए हमारे प्रधानाचार्य जी समय समय पर मोटीवेशनल तथा शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं l तथा समय समय पर कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं l इसके बाद सभी विद्यार्थियों को blessings certificate देकर ग्रुप फोटो कराए गए l

Tags:    

Similar News