बोले यदि नरसिंहानंद- तिरंगा अभियान का करें बहिष्कार लगाए भगवा
केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान का विरोध करते हुए हिंदू समुदाय से इस अभियान का बहिष्कार कर भगवा लगाने का आह्वान किया
गाजियाबाद। महानगर स्थित डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का विरोध करते हुए हिंदू समुदाय से इस अभियान का बहिष्कार कर भगवा लगाने का आह्वान किया है।
शुक्रवार को डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने एक विवादित बयान में कहा है कि इस देश में तिरंगे के नाम पर बडा खेला करते हुए एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसे सत्तारूढ़ पार्टी देशभर में गति दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर एक ऐसी कंपनी को दिया गया है जिसका मालिक सलाउद्दीन नामक मुसलमान है।
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े पाखंडियों में शामिल हिंदुओं के दलाल वैसे तो सार्वजनिक मंचों पर मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार की बात कहते हैं लेकिन चिल्ला-चिल्लाकर मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार की बात कहने वाले सरकार बनने के बाद इन्हीं मुस्लिमों को बडे बडे सरकारी ठेके देते हैं।
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान हिंदूओें के खिलाफ एक षड्यंत्र है। यदि हिंदूओं को जिंदा रहना है तो मुस्लिमों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करना ही होगा। यदि आजादी के जश्न को लेकर घर पर तिरंगा लगाना ही है तो कोई पुराना तिरंगा लगा लो, लेकिन इस तरह से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सलाउद्दीन को एक भी पैसा नहीं दे।