सहारनपुर: मेजर ध्यान चन्द योजना के तहत खिलाड़ियों के घर तक बनेगी सड़क

ओलम्पिक, कामनवेल्थ, एशियाई खेल, विश्वकप, एफ्रोएशियन गेम्स में वर्ष 2017 से लेकर अब तक स्वर्ण पदक प्राप्त

Update: 2020-09-22 10:44 GMT


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने मेजर ध्यान चन्द विजय पथ योजना के तहत अन्तर्राष्टीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों के घर तक पक्की सड़क बनाए जाने का निर्णय लिया है।

प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय द्वारा सहारनपुर मण्डल के तहत आने वाले जिलों के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अन्र्तराष्टीय स्तर यथा ओलम्पिक, कामनवेल्थ, एशियाई खेल, विश्वकप, एफ्रोएशियन गेम्स में वर्ष 2017 से लेकर अब तक स्वर्ण पदक प्राप्त किया हो उनके घरो तक सड़क बनायी जायेगी।

क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने मण्डल के ऐसे सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का आह्वान किया है कि वे अपने खेल प्रमाण-पत्र ,आधार कार्ड व मूल निवास प्रमाण-पत्र के साथ क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर में 24 सितम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News