एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने किया जनपद का नाम रोशन

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करने का श्रेय परिजनों के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों को भी दिया।

Update: 2024-05-24 14:52 GMT

मुज़फ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित 3 वर्षीय पाठयक्रम एलएल.बी. प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर के छात्र छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम में एलएल.बी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा खुशी ने प्रथम स्थान, अर्पित गर्ग ने द्वितीय और शिवेन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज लाइफ जीवन का अनमोल क्षण होता है जिसमें सिर्फ उच्च शिक्षा ही प्राप्त नहीं की जाती अपितु अपने कैरियर का भी निर्माण किया जाता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने माता-पिता का सपना पूर्ण करें। कॉलेज निदेशक श्रीमती मंजू मल्होत्रा जी ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई विद्यार्थी अपने लक्ष्य की कल्पना कर ले और उसे प्राप्त करने के लिए समर्पित रूप से काम कर सकता है, तो इस दुनिया में कोई भी बाधा उसे लक्ष्य प्राप्त करने से रोक नहीं सकती है।

वरिष्ठ प्राध्यापक मुकुल गुप्त ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र को जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। उसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करें और लक्ष्य हासिल होने तक बिना थके उसकी ओर बढ़ते रहें। मेहनत का फल एक दिन अवश्य मिलता है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करने का श्रेय परिजनों के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों को भी दिया।

इस अवसर पर एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, , डॉ. अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, डॉ. दीपक मलिक, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश चंद त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ. आमिर आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News