कमिश्नर के पैदल मार्च के दौरान कूड़ा फेंकने पर दो पक्षों में बवाल
एडीसीपी मनीष सोनकर ने बताया है कि दो पक्षों के बीच में मारपीट एवं पथराव के मामले की जांच की जा रही है
कानपुर। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा जिस समय पुलिस अफसरों के साथ महानगर की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को पैदल मार्च कर रहे थे, उसी दौरान किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी में कूड़ा फेंकने के मामले को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पथराव के साथ आगजनी की वारदात को भी अंजाम दिया गया। घटनास्थल पर मचे बवाल की चपेट में आकर कई लोग घायल एवं चोटिल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर पैदल मार्च से सीधे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस सिलसिले में दोनों पक्षों के 8 लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले को शांत कराया है। फिलहाल एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
जूही लाल कॉलोनी के रहने वाले लुकमान एवं हरिचंद आपस में पड़ोसी हैं, मंगलवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया था। थाने तक मामला पहुंच जाने के बाद पुलिस द्वारा दोनों को बुलाया गया और अपना पीछा छुडाने के लिये समझौता कराकर वापस भेज दिया। घर पहुंचने के बाद रात के समय एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद भड़क गया, जिसके चलते मारपीट के साथ पथराव होने लगा। आरोप है कि एक पक्ष ने इस दौरान दूसरे पक्ष के घर में आग भी लगा दी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा और एडीसीपी मनीष सोनकर समेत गोविंद नगर एवं बाबू पुरवा क्षेत्र का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस फोर्स को आया हुआ देखकर बवाल काट रहे दोनों पक्षों के लोग वहां से भाग निकले। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए दोनों पक्षों के 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
एडीसीपी मनीष सोनकर ने बताया है कि दो पक्षों के बीच में मारपीट एवं पथराव के मामले की जांच की जा रही है। बवाल के दौरान घर पर आग लगा दी गई या फिर फंसाने के लिए खुद ही आग लगाई है। इस मामले की जांच कर पता लगाया जा रहा है।