विसर्जन शोभा यात्रा में बवाल व पथराव- बवालियो पर अब चलेगा बुलडोजर

उपद्रव मचाने में लगे बवालियो ने जमकर तोड़फोड़ की और हमले एवं आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया।;

Update: 2022-10-11 10:37 GMT

सुल्तानपुर। थाना बल्दीराय क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर सोमवार की देर रात बवाल खड़ा हो गया। उपद्रव मचाने में लगे बवालियो ने जमकर तोड़फोड़ की और हमले एवं आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया।

प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में किये गये बवाल की इस घटना में दो पुलिसकर्मियों समेत 21 लोग घायल हो गए। घटना के विरोध में शोभायात्रा निकाल रहे लोगों ने पारा बाजार में रुककर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। काफी समय तक चलती रही गहमागहमी के बीच बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मंच पर चढ़े और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि यात्रा में जिस किसी ने भी विघ्न डालने का दुस्साहस किया है उसे छोड़ा नहीं जाएगा और उसके घर को बुलडोजर से जमींदोज किया जाएगा। ऐसी कार्यवाही पुलिस द्वारा इस मामले में होगी कि आरोपी दोबारा से अराजकता का प्रयास नहीं कर सकेंगे। उधर एसपी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि इस घटना में जितने भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ निष्पक्ष पूर्ण तरीके से कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के आश्वासन पर लोग शोभायात्रा को लेकर वहां से आगे बढ़े।

अयोध्या परिक्षेत्र के एडीजी ब्रजभूषण शर्मा, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह जिला अधिकारी रवीश गुप्ता एवं एसपी सोमेन वर्मा लगातार घटना स्थल और इलाके का भ्रमण कर रहे हैं। अधिकारियों ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया है

Tags:    

Similar News