देवदूत बने आरपीएफ जवान ने रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला की ऐसे बचाई जान
देवदूत बनकर अचानक से पहुंचे आरपीएफ के जवान ने रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला के पलक झपकते प्राण बचा लिये।;
शिकोहाबाद। देवदूत बनकर अचानक से पहुंचे आरपीएफ के जवान ने रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला के पलक झपकते प्राण बचा लिये। यदि थोड़ी सी भी देर हो जाती तो पलक झपकते ही धड़धड़ाती हुई आ रही रेलगाड़ी महिला को अपनी चपेट में ले कर मौत के घाट उतारते हुए निकल जाती।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक महिला अपने सामान के साथ एक प्लेटफार्म से दूसरे पर पहुंचने के लिए फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करने के बजाय रेलवे ट्रैक को पार करते हुए दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने की वजह से वह आसानी से ऊपर नहीं चढ पाई। जिसके चलते महिला ने पहले अपना सामान प्लेटफार्म के ऊपर रखा और उसके बाद खुद प्लेटफार्म के ऊपर चढ़ने लगी।
इसी बीच धड़धड़ाती हुई रेलगाड़ी वहां पर पहुंच गई। आरपीएफ के जवान ने जब रेलवे ट्रैक पर महिला को फंसे हुए देखा तो उसने भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचकर महिला का हाथ पकड़ा और उसे फुर्ती के साथ खींचते हुए प्लेटफार्म के ऊपर चढ़ाया। जैसे ही महिला ने अपना पांव प्लेटफार्म के ऊपर रखा वैसे ही धड़ धड़ाती हुई आ रही रेलगाड़ी उसके करीब से होकर निकल गई। एक खौफनाक हादसा टलते हुए देख अनेक लोग आरपीएफ जवान को दिल से दुआएं देते दिखाई दिए। नेक काम करने के बाद यमदूत बनकर आया आरपीएफ कर्मी चुपचाप अपने काम पर निकल गया।