डॉक्टर के घर डाका-20 लाख की नगदी और लूटे जेवरात
डॉक्टर ने किसी तरह से अपने दांतों से रस्सी काटी और बंधनमुक्त होकर घर से बाहर आकर मदद के लिए शोर मचाया
आगरा। दीवार फांदकर भीतर घुसे बदमाशों ने चिकित्सक समेत पूरे परिवार को बंधक बना लिया। डॉक्टर ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से सिर पर वार करते हुए डॉक्टर को घायल कर दिया। परिजनों को बंधक बनाने के बाद बेखौफ हुए बदमाश घर में रखी तकरीबन 8 लाख रुपए की नगदी और तकरीबन 12 लाख रुपए के जेवरात समेटकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की डकैती की। इस वारदात के बाद डॉक्टर और पूरा परिवार दहशत से सहमा हुआ है।
ताज नगरी आगरा के जगदीशपुरा के आवास विकास क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 2 निवासी डॉ जसवंत राय शहीद नगर में अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन करते हैं। शनिवार की देर रात अल्ट्रासाउंड सेंटर का काम समाप्त करने के बाद जब डॉक्टर अपने घर पहुंचे तो उनके पीछे पीछे पांच बदमाश हथियार लेकर घर के भीतर घुस आए और डॉक्टर समेत परिवारजनों को बंधक बनाकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने चिकित्सक और उनकी पुत्रवधू सीमा सागर को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उनके हाथ पैर बांधकर कमरे में डाल दिया। बदमाशों ने इसके बाद डॉक्टर की पत्नी सुनीता को अपने कब्जे में लिया और उसके हाथों घर में रखी अलमारी खुलवाई। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे मिले तकरीबन 8 लाख रुपए और तकरीबन 12 लाख रुपए की कीमत के जेवरात लूटे।
बदमाशों ने जाने से पहले डॉक्टर की पत्नी सुनीता को भी रस्सियों से बांध दिया ताकि वह शोर शराबा करते हुए आसपास के लोगों को मदद के लिए ना बुला सके। परिजनों को बंधक बनाने और लूटपाट करने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद डॉक्टर ने किसी तरह से अपने दांतों से रस्सी काटी और बंधनमुक्त होकर घर से बाहर आकर मदद के लिए शोर मचाया। उन्होंने तुरंत ही डकैती की वारदात की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डकैती की जानकारी मिलने पर एसएसपी मुनिराज खुद कई थानों की फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ताज नगरी की सीमाएं सील करा दी। देर रात तक पुलिस महानगर की सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाती रही। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
पुलिस अब डॉक्टर और उसके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ सर्विलेंस के सहारे मामले की जांच कर रही है। एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि 5 बदमाशों ने डॉक्टर के घर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।