एनकाउंटर में पुलिस की गोली से लूटेरा हुआ घायल-लूट की गाड़ी व शस्त्र बरामद
लुटेरों के कब्जे से हरिद्वार के बहादराबाद से लूटी गई स्विफ्ट गाड़ी के अलावा लूट में इस्तेमाल हथियार बरामद किए गए हैं।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले की छपार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को लंगड़ा कर उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से हरिद्वार के बहादराबाद से लूटी गई स्विफ्ट गाड़ी के अलावा लूट में इस्तेमाल हथियार बरामद किए गए हैं।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना छपार पुलिस ने थाना अध्यक्ष रोजंत त्यागी की अगुवाई में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार सदर राजकुमार साव के पर्यवेक्षण में ग्राम कुतुबपुर के जंगल में चेकिंग अभियान चलाते समय बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को घायल कर दिया।
लुटेरे को घायल हुए देख उसके साथी धैर्य खो बैठे, जिसके चलते पुलिस ने घायल लुटेरे सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए लुटेरों के कब्जे से जनपद हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र से लूटी गई स्विफ्ट गाड़ी के अलावा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। घायल हुए लुटेरे को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में घायल हुए लुटेरे ने अपना नाम मोनू उर्फ सोनू पुत्र गुल बाहर निवासी भूना जनपद फतेहाबाद हरियाणा तथा उसके साथियों ने अपने नाम अजय पुत्र मदनलाल उर्फ लाल दिन निवासी संजय कॉलोनी भाटी माइंस थाना महरौली साउथ दिल्ली तथा लखन पुत्र चिमनलाल निवासी संजय कॉलोनी भाटी माइंस थाना महरौली साउथ दिल्ली बताए हैं।
एसपी सिटी ने एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक रोहित कुमार, उप निरीक्षक सेंसरपाल, उप निरीक्षक अजय पाल सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अनीस खान एवं कांस्टेबल शिवम चौधरी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।