हाईवे पर ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस- यात्रि हुए घायल, मौके पर पहुंचे DM-SSP

इस हादसे में दो की मौत और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है;

Update: 2022-02-11 07:32 GMT

हापुड। कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियां बड़ा नुकसान दे जाती हैं। जनपद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बस चालक के फोन पर बात के चलते मिनी ट्रक से बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो की मौत और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक रोडवेज बस दिल्ली से जनपद बरेली की तरफ जा रही थी। जब यह बस गढ़ स्थित बृजघाट के पास पहुंची तो एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस बेकाबू हो गई और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान बस में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसका नाम तारिक बरेली निवासी सीबीगंज का निवासी है। इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक ड्राइवर ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनके अलावा इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये हैं। सूचना पाकर डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने लोगों को बसों से निकालकर चिकित्सालय में एडमिट करा दिया है।

Tags:    

Similar News