इस विभाग के विद्यार्थियों का आया रिजल्ट: टॉप 3 में इन्होंने दिखाया दम

सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता एव शिक्षकों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया;

Update: 2024-07-23 14:38 GMT

मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के द्वारा घोषित बीएससी कृषि विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्रीराम कॉलेज के कृषि विज्ञान तृतीय सेमेस्टर में अध्यनरत विधार्थियो ने उच्चतम अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। आज बीएससी(कृषि विज्ञान) तृतीय सेमेस्टर की मेरिट सूची तैयार की गई जिसमें निशिका कुमारी ने 86.8 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, मृत्युंजय कुमार ने 82.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा गौतम कुमार सिंह ने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता एव शिक्षकों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में शिक्षकों ने बहुत सहयोग दिया है। जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। उन्होनें विभाग के सभी अध्यापकों को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की ।

  इस अवसर पर कृषि  संकाय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षकों का मान बढ़ाया है ।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ साथ इस महाविद्यालय के शिक्षकों भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार के साथ कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ नईम, डॉ विक्रांत कुमार, डॉ. प्रवीण मलिक, डॉ अंजली, डॉ. सुहिल सरदार, राज कुमार, सूरज सिंह, आबिद अहमद आदि ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Tags:    

Similar News