आफत में राहत-कोविड-19 मरीजों के लिए गुरुद्वारे ने लगाया ऑक्सीजन लंगर
गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से बीमार लोगों को अस्पताल में बेड मिलने का तक अपने परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति का वादा किया गया है।
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की महामारी से पीड़ित मरीजों की थमती हुई सांसो को जारी रखने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने संकट मोचक बनकर आगे आते हुए ऑक्सीजन लंगर शुरू किया है। गुरुद्वारे की ओर से कोविड-19 महामारी से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से बीमार लोगों को अस्पताल में बेड मिलने का तक अपने परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति का वादा किया गया है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि हम आॅक्सीजन सिलेंडर देने या भरने का काम नहीं कर रहे हैं। बल्कि लोगों से हम कह रहे हैं कि वे वाहन में अपने मरीज के साथ इंदिरापुरम गुरुद्वारे में आए और हम उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि 2 घंटे की बात हो या 4 से लेकर 8 घंटे की। मरीज की सांसों को जारी रखने के लिये हम तब तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे जब तक उसे अस्पताल में बैड नहीं मिल जाता है । गुरप्रीत सिंह रम्मी ने गाजियाबाद के डीएम और सांसद वीके सिंह से अपील करते हुए कहा कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं। 25 सिलेंडर से हम 1000 लोगों की जिंदगी बचाने में सफल हो जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के आगे अब अस्पताल और उपचार के अन्य संसाधन भी कम पड़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सीजन की प्राप्ति को लेकर है। अस्पतालों में सभी ऑक्सीजन बैड फुल है और मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है।