मिली करोड़ों की नगदी, खुला राज- नौकरों के नाम रजिस्ट्रेशन खुद करोड़पति
टीम फैक्ट्री और आवास में चारों तरफ फैल गई और कारोबारी के तीन मंजिला मकान के सबसे नीचे तलघर में गुटखा फैक्ट्री लगी हुई है
हमीरपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग यानी जीएसटी टीम की ओर से गुटका कारोबारी के मकान एवं फैक्टरी पर तकरीबन 18 घंटे तक लगातार की गई छापेमारी में करोड़ों की नगदी और अन्य कीमती सामान बरामद करके उसे 3 संदूकों में भरकर जीएसटी टीम द्वारा हमीरपुर एसबीआई के सुपुर्द कर दिया गया है। जीएसटी टीम को गुटखा कारोबारी के मकान और फैक्टरी पर मिले रुपयों को गिनने के लिए एसबीआई हमीरपुर की मशीनें तथा कर्मचारियों का सहयोग लेने को मजबूर होना पडा। नोट गिनने के साथ ही टीम बगैर कुछ जानकारी दिए रवाना हो गई है। मजेदार तथ्य यह है कि गुटखा कारोबारी ने गुटखा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन अपने नौकरों के नाम से करा रखा था। रजिस्ट्रेशन में अपना नाम रखने वाले नौकर गिनती के रुपए लेते हुए अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं जबकि गुटखा कारोबारी करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने में कामयाब हो गया।
उल्लेखनीय है कि कानपुर से पांच गाड़ियों में आई सीजीएसटी की टीम ने सुमेरपुर कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में गुटखा व्यवसाई जगत गुप्ता के आवास एवं फैक्ट्री में छापा मारा था। टीम के आने पर व्यवसाई ने आवास का गेट खोलने में आनाकानी की थी। लेकिन टीम ने जब कड़ा रुख अख्तियार किया तो कारोबारी ने आवास का गेट खोल दिया। गेट खुलते ही टीम फैक्ट्री और आवास में चारों तरफ फैल गई और कारोबारी के तीन मंजिला मकान के सबसे नीचे तलघर में गुटखा फैक्ट्री लगी हुई है। ऊपर के दो मंजिलों में आवास है। टीम ने नीचे से ऊपर तक कोना कोना खंगाला। चर्चा है कि गुटखा व्यवसाई के बेडरूम के गद्दों के नीचे तथा अलमारी से करोड़ों की नकदी के साथ सोना आदि बरामद हुआ है।
टीम सुबह 6 बजे से रात 11,30 बजे तक यहां मौजूद रही। नगदी ज्यादा मिलने पर शाम को मुख्यालय से स्टेट बैंक की तीन मशीनों के साथ बैंक कर्मियों को लाकर बरामद नगदी की गिनती कराई गई। बताते हैं कि नगदी में बड़े नोटों के साथ छोटे नोट भी भारी मात्रा में शामिल थे। इस वजह से गिनती में काफी समय लगा। चर्चा है कि करीब साढ़े छह करोड़ रुपए के साथ बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
नोटों को टीम ने तीन बड़े बक्सों में भरकर हमीरपुर एसबीआई के अधिकारियों को सौंपा है। टीम इसके अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ लैपटॉप आदि सामग्री को बरामद कर के ले गई। इनमें बैंक पासबुक, बांड, शेयर प्रपत्र व प्रॉपर्टी के कागजात आदि बताए जा रहे हैं। यहां से रवाना होने के पूर्व टीम के डिप्टी कमिश्नर बृजेंद्र कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि गुटखा व्यवसाई की आवास एवं फैक्ट्री से टैक्स चोरी संबंधित तमाम खामियां मिली हैं। साथ ही भारी मात्रा में नकदी व जेवरात सहित अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। कहा कि बरामदगी का खुलासा कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा। टीम जांच पड़ताल का कार्य पूर्ण कर चुकी है।